वाराणसी: ज्ञानवापी से जुड़े पांच अलग-अलग मामलों (Gyanvapi mosque case) की सुनवाई शुक्रवार को विभिन्न अदालतों में हुई. अलग-अलग लोगों की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्रों व दावों में ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के दर्शन-पूजन की मांग की गई है. बार एसोसिएशन के चुनाव के चलते अब कोर्ट में पांच मामलों की सुनवाई पांच जनवरी को होगी.
वहीं, शुक्रवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से सीविल जज सीनियर डिवीजन कुमुदलता त्रिपाठी की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई. वहीं सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से विश्व वैदिक सनातन संघ की अतंरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह के दाखिल दावा पर सुनवाई हुई.