दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Defamation Case: नोरा फतेही द्वारा जैकलीन के खिलाफ दर्ज मानहानि के केस में सुनवाई आज - Hearing in defamation case today

सुकेश चंद्रशेखर पर लगे 200 करोड़ रुपये की ठगी व मनी लांड्रिंग के मामले में बेवजह अपना नाम घसीटने का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर मानहानि का केस किया है. पटियाला हाउस कोर्ट मामले में शनिवार को सुनावाई करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 1:22 PM IST

नई दिल्लीःअभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा जैकलीन फर्नांडीज पर किए गए आपराधिक मानहानि के केस में पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी. नोरा ने जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर पर लगे 200 करोड़ रुपये की ठगी व मनी लांड्रिंग के मामले में बेवजह अपना नाम घसीटने का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस किया है.

नोरा का कहना है कि वह सुकेश को उसकी पत्नी लीना मारिया के माध्यम से जानती हैं. उनका सुकेश से कोई संबंध नहीं है. नोरा ने जैकलिन पर आरोप लगाया है कि वह अपने फायदे के लिए उसका करियर बर्बाद कर रही हैं. बता दें कि जैकलीन ने कोर्ट में बयान दिया था कि नोरा फतेही सहित अन्य सेलिब्रिटीज ने भी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लिए हैं. जैकलीन द्वारा नोरा का नाम लेने के बाद ईडी नोरा से लंबी पूछताछ कर चुकी है. जिसकी मीडिया में खूब कवरेज हुई थी.

इससे नोरा ने कई मीडिया हाउसेस पर भी अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस किया है. हालांकि, ईडी ने 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग के मामले में नोरा को गवाह और जैकलीन को आरोपी बनाया है. शनिवार को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता के कोर्ट में सुनवाई के लिए नोरा का मामला सूचीबद्ध है. यह केस कोर्ट में 53वें नंबर पर लगा है.

मामले में ईडी जब्त कर चुकी है जैकलीन की 7.2 करोड़ की एफडी
बता दें कि मामले में जैकलीन का नाम आने पर लंबी पूछताछ और जांच के बाद ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया है. साथ ही जैकलीन की 7.2 करोड़ रुपये की एफडी भी जब्त कर ली है. ईडी का आरोप है कि जैकलीन ने यह पैसा सुकेश से मिले ठगी के पैसे से जमा किया था. जबकि जैकलीन का कहना है कि यह एफडी का पैसा उनकी मेहनत की कमाई है और सुकेश के संपर्क में आने से पहला कमाया हुआ है. जैकलीन ने कोर्ट में ईडी के आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए ये बातें कहीं थीं.

ये भी पढ़ेंः NIA Conducts Searches : आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में 15 जगहों पर NIA की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details