रांची: इन दिनों पूरे देश में गदर 2 सिनेमा की चर्चा हो रही है. सिनेमा की अभिनेत्री अमीषा पटेल का नाम हर किसी के जुबान पर है. अमीषा पटेल का रिश्ता इन दिनों झारखंड से भी जुड़ गया है. रांची में उनके खिलाफ चेक बाउंस का केस चल रहा है. सोमवार को मामले में सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.
Jharkhand News: गदर 2 फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में हुई सुनवाई, रांची कोर्ट ने दी अगली तारीख - रांची न्यूज
अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले की सुनवाई रांची में न्यायाधीश डीएन शुक्ला की अदालत में हुई. मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.
Published : Aug 28, 2023, 10:03 PM IST
बता दें कि रांची के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया है. इसी मामले में सोमवार को न्यायाधीश डीएन शुक्ला के कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील विजयालक्ष्मी ने अपने गवाह को कोर्ट के समक्ष पेश किया. वहीं अमीषा पटेल के वकील ने न्यायाधीश से कुछ और समय की मांग की है. जिस पर न्यायाधीश ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील के आग्रह को मानते हुए समय देने का निर्णय लिया. कोर्ट की तरफ से 11 सितंबर 2023 को अगली तारीख दी गई है.
बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पटेल के ऊपर रांची के रहने वाले एक फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने चेक बाउंस का आरोप लगाया है. अजय सिंह ने अमीषा पटेल को देसी मैजिक नाम की फिल्म बनाने के लिए ढाई करोड़ रुपए दिए थे. इसके बदले अमीषा पटेल ने फिल्म में होने वाले फायदे से पैसे वापस करने की बात कही थी. लेकिन अभिनेत्री अमीषा पटेल के द्वारा समय पूरा होने के बावजूद पैसा वापस नहीं किया गया. जिसके बाद से फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल से पैसे की मांग की.
जब फिल्म निर्माता अजय सिंह ने अपने पैसे की मांग की तो अमीषा पटेल ने चेक देकर उन्हें वापस कर दिया, लेकिन जब अजय सिंह उस चेक को लेकर बैंक गए तो उस खाते में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में मामलाद दर्ज कराया. फिर यह मामला कोर्ट पहुंच गया. फिलहाल अमीषा पटेल के वकील के द्वारा समय मांगा गया है. अब देखने वाली बात होगी कि अगली तारीख में अजय कुमार सिंह और अमीषा पटेल के केस में क्या कुछ सामने आता है.