नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले की आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है. उनके खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं. पिछली सुनवाई में सोनिया-राहुल की ओर से इन आरोपों को झूठा बताया गया था. उनका आरोप है कि किसी मंशा के कारण याचिका लगाई गई है.
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को 90 करोड़ लोन देने की बात फर्जी है.
उनके अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यंग इंडिया को बताया कि 414 करोड़ रुपए के आय को छुपाया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यंग इंडिया को आदेश दिया कि इस आय पर टैक्स चुकाएं.
स्वामी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस आदेश का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं की एजेएल से डील को फर्जी बताया है.