दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IRCTC Scam: आईआरसीटीसी मामले में लालू यादव पर चार्ज फ्रेम करने पर हुई बहस, 16 अगस्त को अगली सुनवाई - IRCTC Scam

आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को लालू यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस हुई. इस मामले पर अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी. पढ़ें पूरी खबर.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Aug 7, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 6:25 PM IST

पटनाःआरजेडी सुप्रीमोलालू प्रसाद यादवके खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले मामले में सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की ओर से मामले में चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस हुई. अब 16 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी. ईडी ने हाल ही में इस मामले की जांच के दौरान लालू परिवार की करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

ये भी पढ़ेंःLand For Job Scam : लालू के करीबियों पर ED की दबिश, गाजियाबाद में समधी के घर पर देर रात तक चला छापा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई: सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इस मामले में आरोपी बनाया था. बीते 30 जुलाई को भी अदालत में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश गईं थीं. लालू यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने पर दलील पूरी होने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए टाल दी थी.

लालू परिवार पर कसता जा रहा शिकंजाःआपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ईटी ने लालू यादव के पटना, दिल्ली और गाजियाबाद में मौजूद 6 प्रॉपर्टी को अटैच किया था. जिसमें लालू यादव के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई थी. ईडी ने ये कार्रवाई पीएमएलए के तहत की थी. अब इस मामले में लालू परिवार पर और भी ज्यादा शिकंजा कसता जा रहा है.

क्या है आईआरसीटीसी घोटाला मामला: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान का ये मामला है. जिसमें राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. दरअसल आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होटलों का संचालन देने की एवज में लालू यादव एंड परिवार पर जमीन अपने नाम कराने का आरोप है. इस मामले में सीबीआई और ईडी की जांच लगातार जारी हैं. अब इस मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी चार्जशीट जारी हो चुकी है. फिलहाल यह मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details