दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, 2 हफ्ते बाद फैसला - ज्ञानवापी परिसर का सर्वे

ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. इस केस में 2 हफ्ते बाद फैसला सुनाया जाएगा.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे

By

Published : Nov 28, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:10 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. इस केस में 2 हफ्ते बाद फैसला सुनाया जाएगा.

ASI से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराए जाने के मामले पर 11 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुनवाई जस्टिस प्रकाश पांडिया की सिंगल बेंच में हुई थी. ज्ञानवापी परिसर का ASI से सर्वेक्षण कराने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है.

ASI ने इससे पहले की सुनवाई पर अपना हलफनामा दायर किया था. हाईकोर्ट में 31 अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई पर दायर अपने हलफनामें में ASI ने कहा था कि अगर कोर्ट आदेश देगी तो वह ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी. बता दें कि ASI से सर्वे के फैसले को इंतजामिया मसाजिद कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

ये भी पढ़ें- चूहा मारने वाले आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, नाले में डुबो-डुबोकर ली थी जान

Last Updated : Nov 28, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details