दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kirit Somaiya News : किरीट सोमैया के कार्यालय में हियरिंग एड घोटाला - Hearing aid scam

महाविकास अघाड़ी सरकार के कई घोटालों का पर्दाफाश करने वाले बीजेपी नेता किरीट सोमैया के दफ्तर में घोटाला सामने आया है. इस संबंध में नवघर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है.

Kirit Somaiya News
किरीट सोमैया

By

Published : Mar 5, 2023, 9:50 AM IST

मुंबई:किरीट सोमैया के मुलुंड स्थित कार्यालय के दो कर्मचारियों ने हियरिंग एड मशीनों के वितरण में घोटाला करने की साजिश रची. सोमैया के कार्यालय में दो लोगों के खिलाफ करीब सात लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. प्रज्ञा गायकवाड़ और श्रीकांत गावित नाम के दोनों आरोपियों के खिलाफ दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. मुलुंड में किरीट सोमैया का घर और ऑफिस है.

पढ़ें : Former Tripura CM Manik Sarkar On Unexpected Results : 'अप्रत्याशित' नतीजों पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा- चुनाव एक तमाशा था

लाखों श्रवण यंत्रों का आपसी दुरूपयोग सामाजिक पहल 'एक स्वाभिमान' के तहत श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया. हालांकि, जानकारी सामने आ रही है कि ऑफिस में दो लोगों ने कदाचार किया है. लाखों श्रवण यंत्रों का गबन किया गया है और कार्यालय के प्रमुख ने इस मामले को सामने लाया. इसके बाद वह नवघर थाने पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवघर पुलिस ने इस मामले में दोनों को नोटिस जारी किया है और आगे की जांच नवघर थाना पुलिस कर रही है.

पढ़ें : Priest murder in bastar बीजापुर में मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी की हत्या

7 लाख 36 हजार रुपये का गबन : यह मामला कार्यालय प्रमुख प्रफुल्ल कदम की शिकायत पर नवघर थाने में दर्ज किया गया. शिकायत के मुताबिक, युवक प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट किरीट सोमैया की संस्था है. संस्था के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये में श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाता है. पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी दी है कि एक ही कार्यालय से प्रज्ञा जयंत गायकवाड़ और श्रीकांत रमेश गावित ने 7 लाख 36 हजार रुपये का गबन किया है. दोनों के खिलाफ नवघर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें : Delhi Girl Gangrape Case: मद्रास हाईकोर्ट ने गैंगरेप के 4 दोषियों की उम्रकैद रखी बरकरार

घोटालों का पर्दाफाश करने वाले पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया अपने कार्यालय में हो रहे कदाचार से हैरान हैं. ठाकरे परिवार पर लगे थे आरोप भाजपा नेता सोमैया ने बताया कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के कथित अलीबाग स्थित 19 बंगलों में घोटाले के सिलसिले में रायगढ़ के रेवडंडा थाने के कोलाई में मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एक जनवरी को रश्मि ठाकरे के खिलाफ रेवडंडा थाने में 19 बंगलों के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें : Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के पांच झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details