मुंबई:किरीट सोमैया के मुलुंड स्थित कार्यालय के दो कर्मचारियों ने हियरिंग एड मशीनों के वितरण में घोटाला करने की साजिश रची. सोमैया के कार्यालय में दो लोगों के खिलाफ करीब सात लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. प्रज्ञा गायकवाड़ और श्रीकांत गावित नाम के दोनों आरोपियों के खिलाफ दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. मुलुंड में किरीट सोमैया का घर और ऑफिस है.
पढ़ें : Former Tripura CM Manik Sarkar On Unexpected Results : 'अप्रत्याशित' नतीजों पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा- चुनाव एक तमाशा था
लाखों श्रवण यंत्रों का आपसी दुरूपयोग सामाजिक पहल 'एक स्वाभिमान' के तहत श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया. हालांकि, जानकारी सामने आ रही है कि ऑफिस में दो लोगों ने कदाचार किया है. लाखों श्रवण यंत्रों का गबन किया गया है और कार्यालय के प्रमुख ने इस मामले को सामने लाया. इसके बाद वह नवघर थाने पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवघर पुलिस ने इस मामले में दोनों को नोटिस जारी किया है और आगे की जांच नवघर थाना पुलिस कर रही है.
पढ़ें : Priest murder in bastar बीजापुर में मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी की हत्या
7 लाख 36 हजार रुपये का गबन : यह मामला कार्यालय प्रमुख प्रफुल्ल कदम की शिकायत पर नवघर थाने में दर्ज किया गया. शिकायत के मुताबिक, युवक प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट किरीट सोमैया की संस्था है. संस्था के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये में श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाता है. पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी दी है कि एक ही कार्यालय से प्रज्ञा जयंत गायकवाड़ और श्रीकांत रमेश गावित ने 7 लाख 36 हजार रुपये का गबन किया है. दोनों के खिलाफ नवघर थाने में मामला दर्ज किया गया है.