मुजफ्फरपुर: आज बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट मेंबागेश्वर बाबाके खिलाफ सुनवाई (Hearing against Bageshwar Baba in Muzaffarpur) होगी. मुजफ्फरपुर के एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट के कोर्ट में कथित तौर पर हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचाने का उन पर आरोप लगाया गया है. इसी मामले में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवाद में कहा गया है कि वह खुद की तुलना भगवान से करते हैं. इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.
ये भी पढे़ंः Bageshwar Baba: बागेश्वर सरकार के खिलाफ बिहार में मुकदमा, खुद को भगवान का अवतार बता लोगों को धोखा देने का आरोप
खुद को भगवान का अवतार बताने का आरोपःधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप है. परिवादी सह अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताकर हिंदू समाज की रक्षा करने वाला बयान दिया था. इसी बयान को लेकर मुजफ्फरपुर की कोर्ट में आईपीसी की धारा 295(क) 298 और 505 के तहत एक मई को मामला दर्ज कराया गया है. इसी मामले को लेकर आज सुनवाई होनी है.
शुरुआत से हो रहा विवादः बिहार में बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर शुरुआत से विवाद हो रहा है. जब इनके आने की चर्चा हुई थी, उस समय ही लालू यादव के बड़े बेटे और वन व पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एयरपोर्ट पर ही रोकने की बात कही थी. उसके बाद से ही बयानबाजियों का दौर सा शुरू हो गया है. इसके बाद बागेश्वर धाम को लेकर और भी तमाम तरीके से विरोध दर्ज कराया गया. बता दें कि पहले बागेश्वर बाबा का गांधी मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित था. वहां अनुमति नहीं मिलने के बाद नौबतपुर के तरेत मठ में कार्यक्रम होने जा रहा है. बाबा 13 से लेकर 17 मई तक तरेत मठ के आयोजन स्थली से प्रवचन देंगे
क्या है मामलाःबागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर उपजे विवाद के बाद हो रही बयानबाजियों को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ भी परिवाद दायर किया गया. इसमें बताया गया कि उन्होंने राजस्थान के एक सभा में खुद को बजरंगबली का अवतार बताया था, इससे लोगों की आस्था को चोट पहुंची है. इस कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.