नई दिल्ली : कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के दौरान करावल नगर रोड पर कुछ दुकानों में लूटपाट और आगजनी के मामले में ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) समेत दस आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई टाल दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी. 4 मार्च 2020 को दर्ज एफआईआर में इरशाद अली ने शिकायत की थी कि मेन करावल नगर में उनकी रॉयल मैट्रेस की दुकान है.
क्या है मामला
23 फरवरी 2020 की रात को जब इरशाद अली अपनी दुकान बंद कर जा रहे थे, तो इलाके में उपद्रव की वजह से उन्होंने अगले दिन दुकान नहीं खोलने का फैसला किया. 24 फरवरी 2020 को करीब तीन बजे दोपहर में उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर दंगाइयों ने तोड़ दिया है.
दुकान में पड़े सभी सामानों को लूट लिया गया था और आग लगा दी गई थी. दुकान में लूटपाट और आगजनी की वजह से इरशाद को दस लाख रुपये का नुकसान हुआ. दो और शिकायतकर्ताओं मोहम्मद जाहिद और गुंजन सचदेवा ने भी शिकायत कर बताया कि उनकी संपत्तियों को आग लगा दी गई.