नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट की ड्यूटी में लगे 13 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर सभी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इन 13 मरीजों में तीन सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. तीनों जवानों की ड्यूटी राजघाट पर विदेशी मेहमानों के आगमन के चलते लगाई गई थी. वहां पर गर्मी और उमस के कारण इन जवानों और अन्य कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई. सुरेश कुमार ने बताया कि समिट के दौरान किसी भी वीवीआईपी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. बताया कि इन सभी 13 मरीजों को तबीयत ठीक होने पर सोमवार को छुट्टी दे दी गई.
पाबंदियां हटते ही अस्पतालों में बढ़ी भीड़ःजी-20 सम्मेलन को लेकर राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक कड़ी पाबंदी लगाई गई थी. सोमवार को सभी पाबंदियों का हटा दिया गया. इसके बाद बाजार से लेकर अस्पताल तक में लोगों की भीड़ दिखी. शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली के अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले काफी कम रही थी. इहबास अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार और शनिवार को मात्र 300-400 मरीज पहुंचे थे. जबकि, सोमवार को 2000 से ज्यादा मरीज अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे.