दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन : स्वास्थ्य सचिव ने बताया, हालात पर सरकार की पूरी नजर - omicron fourth wave world witnessing

दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है. सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. किसी को भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. सिर्फ बूस्टर डोज से स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, सावाधानी बरतनी सबसे अधिक आवश्यकता है. पांच राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं. ये राज्य हैं- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, प. बंगाल और कर्नाटक.

health secretary rajesh bhushan photo from ANI
ओमीक्रोन पर जानकारी देते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

By

Published : Dec 24, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है. सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. किसी को भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. सिर्फ बूस्टर डोज से स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, सावाधानी बरतनी सबसे अधिक आवश्यकता है. पांच राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं. ये राज्य हैं- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, प. बंगाल और कर्नाटक.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक 108 देशों में ओमीक्रोन के मामले आ चुके हैं. देश में कुल 358 मामले सामने आए हैं. इनमें 114 मरीज ठीक हो चुके हैं. दुनिया भर में 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.

देश में ओमीक्रोन के अब तक 358 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 रह गई है. 374 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 57 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 775 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 81 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 40 दिन से एक प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,42,15,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 140.31 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 374 मामले सामने आए, उनमें से केरल के 323 और महाराष्ट्र के 17 मामले थे.

केरल सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि राज्य में सामने आए मौत के 323 मामलों में से 54 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए. वहीं, मौत के 269 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,79,133 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,392 लोग, केरल के 45,861 लोग, कर्नाटक के 38,301 लोग, तमिलनाडु के 36,707 लोग, दिल्ली के 25,103 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,915 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,702 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :ओमीक्रोन का खतरा, ऑस्ट्रेलिया ने बूस्टर डोज का अंतराल कम किया

Last Updated : Dec 24, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details