दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों का टीकाकरण: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राज्यों के अधिकारियों के साथ करेंगे बड़ी बैठक, हालात का लेंगे जायजा - 15 से18 वर्ष की आयु के टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secy Rajesh Bhushan ) राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों (medical officers ) के साथ 15-18 वर्ष की आयु के टीकाकरण (vaccination of 15-18 years ) और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर बैठक करेंगे.

Union Health Secy Rajesh Bhushan
बच्चों का टीकाकरण: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राज्यों के अधिकारियों के साथ करेंगे बड़ी बैठक, हालात का लेंगे जायजा

By

Published : Dec 28, 2021, 9:55 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secy Rajesh Bhushan ) राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों (medical officers ) के साथ 15-18 वर्ष की आयु के टीकाकरण (vaccination of 15-18 years ) और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर बैठक करेंगे. सूत्रों के अनुसार बैठक में कोरोना महामारी को खत्म करने की दिशा में लगे हुए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (frontline workers ) और 60 से ऊपर के ऐसे नागरिकों जो एक से अधिक बीमारी से ग्रसित है उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की जाएगी.

कोरोना महामारी के मामले एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है. कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ने लगी हैं. यहीं नहीं नया वैरिएंट ओमीक्रोन के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ओमीक्रोन को डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाक माना गया है. इससे भी लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. ये वेरिएंट बाकी वेरिएंट्स की तुलना ज्यादा तेजी से फैलता है. इन सब चीजों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बैठक बुलाई है. इसमें राज्यों में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर चर्चा करने की उम्मीद है. साथ ही 15-18 वर्ष की आयु के टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जानिये 15-18 साल के बच्चों को कब और कौन सी वैक्सीन लगेगी, बूस्टर डोज़ के लिए बुजुर्गों को क्या करना होगा

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव आज सुबह 11:30 बजे राज्यों के साथ कोरोना पर बैठक करेंगे. बैठक में ओमिक्रोन वेरियंट और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नये दिशानिर्देशों पर चर्चा होगी. इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि नये दिशानिर्देश के तहत किस तरह से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details