नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों से जुड़ी रिपोर्ट दी है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग को कोरोना टीकाकरण, चुनाव वाले राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी सौंपी गई है. बता दें कि जिन पांच राज्यों- में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं, इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच पांच चुनाव वाले राज्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ देश भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने राज्यों में ओमीक्रोन संक्रमण की बढ़ती दर और नए कोरोना संक्रमण के संबंध में निर्वाचन आयोग के समक्ष एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की.
निर्वाचन आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट मिलने के बाद पांच राज्यों को दिशानिर्देश जारी करेगा. निर्वाचन आयोग ने उन सभी राज्यों को कोरोना से जुड़े दिशानिर्देश जारी करने का फैसला लिया है, जिनमें आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि आयोग के समक्ष पेश की गई रिपोर्ट में कोरोना टीकाकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है.
स्थानीय प्रतिबंध लगाने की जरूरत
भूषण ने निर्वाचन आयोग को भारत में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या के बारे में भी सूचित किया और बताया कि कई इलाकों में संक्रमण बढ़ा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, स्वास्थ्य सचिव ने विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों के उन इलाकों में स्थानीय प्रतिबंध लगाने की जरूरत पर भी बल दिया है, जहां कोरोना या ओमीक्रोन संक्रमण में उछाल देखा गया है.