नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकों के लिए गठित वैश्विक गठबंधन गावी से कोवैक्स पहल के तहत भारत को आवंटित कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक में से पांच करोड़ खुराक की मुफ्त आपूर्ति करने की अपील की है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने शुक्रवार से 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत अगले 75 दिनों तक 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में एहतियाती खुराक लगानी शुरू कर दी है.
एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक (सरकारी एवं नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने गावी द्वारा मुफ्त में मुहैया कराई जाने वाली कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक के इस्तेमाल को लेकर अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि पत्र में सिंह ने कहा था, 'देश में कोविड-19 के मामलों के एक बार फिर वृद्धि होने के मद्देनजर हमारे नागरिकों के लिए गावी से तत्काल उपलब्ध कोविशील्ड की दस करोड़ मुफ्त खुराक का इस्तेमाल करना महामारी के प्रकोप में कमी लाने में मददगार साबित होगा. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.'