दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय - 17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 17 दिन से भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अभी तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

By

Published : May 24, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 17 दिन से भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है.

पिछले 15 हफ्ते में कोविड-19 की जांच में 2.6 गुणा वृद्धि हुई है, पिछले दो हफ्ते से साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी आ रही. वहीं, सरकार का कहना है कि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है.

देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है.

पढ़ें- आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में शुरू किया स्पूतनिक-V का उत्पादन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं.

लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा : गुलेरिया

वहीं, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोविड 19 में लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. स्मार्टफोन की लत, शिक्षा की चुनौतियों के कारण बच्चों को एक साथ कई नुकसान का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details