नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हुई है. यह 4% से ज्यादा है. मौतों की संख्या 1,62,000 है. रिकवरी रेट 94% है. 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से 8 ज़िले महाराष्ट्र के हैं.
महाराष्ट्र में 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे. आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मौत के मामले सामने आते थे जो बढ़कर 118 हो गए हैं.
उन्होंने कहा, पंजाब की पॉजिटिविटी रेट लगभग 9% है. इसका अर्थ यह है कि आप पर्याप्त संख्या में टेस्ट नहीं कर रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं आप उन्हें न तो चिन्हित कर पा रहे हैं और ना ही आप उन्हें आइसोलेट कर पा रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिले हैं जिनमें से आठ जिले महाराष्ट्र से हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां जांच को तेजी से बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.