नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश अभी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, और हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा कि क्या हम इस भ्रामक धारणा को तो नहीं मान बैठे कि कोविड-19 समाप्त हो गया है. सरकार ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगने के दृश्य चिंता की गंभीर वजह हैं, और ऐसी लापरवाही से वायरस का खतरा बढ़ेगा. प्रेस वार्ता में मौजूद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 से समय पूर्व प्रसव जैसे जोखिम बढ़ सकते हैं. इसलिए उनका टीका लगवाना भी जरूरी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रूस और ब्रिटेन समेत कुछ देशों में संक्रमण के मामलों में हाल में हुए इजाफे का जिक्र करते हुए लोगों को आगाह किया. उन्होंने मास्क पहनने और एक-दूसरे से निश्चित दूरी रखने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि भारत में पिछले सप्ताह सामने आए कोविड-19 के मामलों में से आधे से ज्यादा महाराष्ट्र (21 प्रतिशत) और केरल (32 प्रतिशत) से है.
इसे भी पढ़ें-'कोरोना के प्राकृतिक उद्भव की संभावना ज्यादा, प्रयोगशाला से लीक नहीं हुआ'