दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेल्थ मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइन, पांच साल तक के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बचाव के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए हैं. नई गाइडलाइन के अनुसार पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं है. 6-11 साल के बच्चो को मां-बाप की निगरानी में मास्क पहने की हिदायत दी गई है.

new covid guideline masks
new covid guideline masks

By

Published : Jan 21, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों के लिए दवाओं और मास्क के उपयोग पर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किया है. सरकार ने साफ किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता के बावजूद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर एंटीवायरल या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का उपयोग नहीं किया जा सकता है. बिना लक्षण वाले और हल्के मामलों में उपचार के लिए 'एंटीमाइक्रोबियल्स या प्रोफिलैक्सिस' की सिफारिश नहीं की जाती है. यदि 18 से कम उम्र वाले बच्चों पर स्टेरॉयड का उपयोग किया जाता है तो ​​​​सुधार के आधार पर 10 से 14 दिनों में इसकी खुराक कम करते जाना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों और 18 वर्ष से कम उम्र वाले किशोरों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया है कि पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती है. माता-पिता की सीधी देखरेख में 6 से11 साल के बच्चे सुरक्षित तरीके से मास्क का उपयोग कर सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनीसेफ की गाइडलाइंस भी कहती है कि कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने की कोई जरूरत नहीं है.

ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण कोरोना के केस में बढ़ोतरी के मद्देनजर विशेषज्ञों के एक समूह ने कोविड से जुड़े दिशा-निर्देशों की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपलब्ध आंकड़े के अनुसार ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण होने वाली बीमारी कम गंभीर है. हालांकि महामारी की लहर के कारण सावधानीपूर्वक निगरानी की जरूरत है.

पढ़ें : Corona Updates: देश में कोरोना की रफ्तार हुई बेलगाम, जानें देशभर का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details