नई दिल्ली :कोरोना संक्रमितों के मामले में अभी कुछ राज्य हैं जहां पर एक्टिव केस की संख्या अधिक बनी हुई है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अधिक मामले वाले राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश में अब तक 14.19 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके की डोज लगाई जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 14.19 करोड़ खुराक दी गई है. इसमें 45 साल उम्र से अधिक उम्र के 9.79 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी गई है, जबकि 1.03 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.
सरकार ने बताया कि ऑक्सीजन का तार्किक इस्तेमाल, रेमडेसिविर,टोसिलिजुमैब जैसी अहम दवाओं का उचित प्रिस्क्रीप्शन महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कोविड-19 मरीजों से सरकार ने कहा है कि कई लोग भय के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा जमाए पाए गए हैं, कृपया कर डॉक्टर की सलाह पर ही भर्ती हों.