दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घरों में भी मास्क पहनें, माहवारी में भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : मंत्रालय - स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोरोना संक्रमितों के मामले में अभी कुछ राज्य हैं जहां पर सक्रिय केस की संख्या अधिक बनी हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी. प्रेस वार्ता में मौजूद नीति आयोग से सदस्य वीके पॉल ने कहा कि लोगों को अपने घरों में भी मास्क पहनना शुरू करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को माहवारी के दौरान भी टीके लगाए जा सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 26, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 7:02 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना संक्रमितों के मामले में अभी कुछ राज्य हैं जहां पर एक्टिव केस की संख्या अधिक बनी हुई है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अधिक मामले वाले राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश में अब तक 14.19 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके की डोज लगाई जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 14.19 करोड़ खुराक दी गई है. इसमें 45 साल उम्र से अधिक उम्र के 9.79 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी गई है, जबकि 1.03 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

सरकार ने बताया कि ऑक्सीजन का तार्किक इस्तेमाल, रेमडेसिविर,टोसिलिजुमैब जैसी अहम दवाओं का उचित प्रिस्क्रीप्शन महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कोविड-19 मरीजों से सरकार ने कहा है कि कई लोग भय के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा जमाए पाए गए हैं, कृपया कर डॉक्टर की सलाह पर ही भर्ती हों.

सरकार ने कोविड-19 मरीजों द्वारा जीवन रक्षक गैस की कमी का सामना करने के बीच कहा कि भारत के पास पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है, चुनौती उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की है. सरकार ने यह भी अपील की है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से लोग घबराएं नहीं, बेवजह की घबराहट से फायदे के बजाय नुकसान अधिक होता है.

सरकार ने अस्पतालों से भी कहा है कि न्यायोचित तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करें और इसकी बर्बादी रोकें. सरकार के अधिकारियों ने कहा, अनुसंधान से पता चला है कि अगर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक महिलाएं माहवारी के दौरान भी कोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु टीका ले सकती हैं. प्रेस वार्ता में मौजूद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि यह समय है जब लोग अपने घरों के भीतर भी मास्क पहनना शुरू करें.

Last Updated : Apr 26, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details