नई दिल्ली: भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 2.99 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई. देशभर में 16 जनवरी के बाद से 27 जनवरी के शाम 6.00 बजे तक 23.28 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
भारत में कोरोना टीकाकरण : आज 2.99 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन - भारत में कोरोना टीकाकरण
भारत में कोरोना के खिलाफ प्रहार के रूप में टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 2.99 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से किया गया है.
भारत में कोरोना टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक कुल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 9 की मौत हो चुकी है. हालांकि इन मौतों में से कोई भी कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ा हुआ नहीं है.
Last Updated : Jan 27, 2021, 7:51 PM IST