नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले दो दिनों में भारत में कोरोना केस की रिपोर्ट में गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 26 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसद है.
उन्होंने कहा कि गिरावट आने के अलावा कई राज्यों में कोरोना केस बढ़ने की भी खबरें सामने आई हैं.
देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम सक्रिय मामलों की संख्या है.
सरकार ने कहा है कि चार राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसद से कम है. गोवा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट सबसे अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में नए कोरोना केस की रिपोर्ट में गिरावट देखी गई है.