दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग जाए तो चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय - vk paul covid vaccine

सरकार ने कहा है कि भारत में गत 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रतिदिन करीब 21 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अगर दूसरी डोज में किसी को अलग वैक्सीन लग जाए, तो घबराने की बात नहीं है. हालांकि प्रोटोकॉल यही है कि दोनों डोज एक ही वैक्सीन की हो.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : May 27, 2021, 4:20 PM IST

Updated : May 27, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रतिदिन करीब 21 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से रिकवर होने की दर बेहतर हुई है. केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण से उबरने की दर 90 फीसदी हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने दूसरी डोज में अलग वैक्सीन ली है, उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए. इससे बिल्कुल ही न घबराएं. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमारा प्रोटोकॉल बहुत साफ है. दोनों वैक्सीन एक ही प्रकार के हों.

प्रतिकूल प्रभाव की संभावना नहीं
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि भिन्न कोविड टीके की दूसरी खुराक लेने पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं होंगे, लेकिन जांच की जरूरत है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोविड टीके की पहली खुराक किसी एक कंपनी की और दूसरी खुराक अन्य कंपनी के टीके की लगवाता है तो किसी भी महत्वपूर्ण प्रतिकूल प्रभाव की संभावना नहीं है लेकिन दृढ़ राय पर पहुंचने के लिए अधिक जांच और समझ की जरूरत है.

यूपी में 20 ग्रामीणों को लगे अलग-अलग टीके
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से इस तरह के मामले सामने आए थे. यहां पर 20 लोगों को दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लगा दी गई थी. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों ने 20 ग्रामीणों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लगा दी थी जबकि उन्हें कोविशील्ड की पहली खुराक दी गई थी.

मजबूत प्रतिरोधक क्षमता की दलील
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि घटना की जांच की जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'यदि किसी को भिन्न कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी जाती है तो किसी महत्वपूर्ण प्रतिकूल प्रभाव की संभावना नहीं है. असल में यह फैलाया जा रहा है कि दो भिन्न टीकों की खुराकें लेने से मजबूत प्रतिरोधक क्षमता मिल सकती है… लेकिन दृढ़ राय के लिए अधिक जांच और समझ की जरूरत है.'

दोनों खुराक एक ही टीके की हो
उत्तर प्रदेश की घटना पर टिप्पणी करते हुए पॉल ने कहा, 'भले ही यह हो गया है लेकिन व्यक्ति को चिंता नहीं करनी चाहिए. मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों से आग्रह करता हूं कि दोनों खुराकें एक ही टीके की दें.'

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के संबंध में सरकार ने आज कहा कि पिछले हफ्ते से 24 राज्यों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. कोविड-19 की जांच कई गुना बढ़ाई गई, लेकिन गत तीन सप्ताह से भारत में साप्ताहिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

सरकार के मुताबिक भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप में कमी आ रही हैं, हमारा मानना है कि पाबंदियों में सार्थक ढील देने पर भी यह परिपाटी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश : ब्लैक और ह्वाइट के बाद अब क्रीम फंगस का कहर

सरकार ने कहा है कि अगर कोविड-टीके की दूसरी खुराक में अलग टीका दिया जाता है तो उसके उल्लेखनीय दुष्प्रभाव होने की आशंका नहीं है, लेकिन अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के संबंध में सरकार ने कहा है कि भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या को लेकर दी गई जानकारी आधारहीन और झूठी है, उसके दावे सबूतों पर नहीं बल्कि विकृत आकलन पर आधारित है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 27, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details