दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 राज्यों में 15 फीसदी से अधिक है कोरोना संक्रमण दर : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दो सप्ताह में बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं. सरकार के मुताबिक 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच एक्टिव कोरोना केस हैं. 17 राज्यों में 50 हजार से कम सक्रिय मामले हैं.

स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा
स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा

By

Published : May 7, 2021, 4:38 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ रही है. छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी कोरोना केस कम हो रहे हैं.

कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है. पश्चिम बंगाल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं. पिछले दो हफ्तों में जबलपुर, विदिशा कटनीपुर में मामलों में कमी आ रही है. पिछले दो हफ्तों में नासिक, ठाणे, मुंबई, लातूर में नए मामलों में कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की दर 81.95 फीसद है. उन्होंने बताया कि 12 राज्यों में कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं.

बता दें कि शुक्रवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 4,14,188 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में ही 3915 लोगों की मौत हुई. केंद्र सरकार के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 36,45,164 हैं.

कोरोना से लड़ाई के मद्देनजर मिल रही विदेशी मदद पर सरकार ने कहा है कि अन्य देशों से आया हुआ कोई भी माल हवाईअड्डे या बंदरगाहों पर नहीं रुका है, उन्हें सीधे वितरण स्थानों पर भेजा गया है.

केंद्र ने राज्यों से कहा है कि 'भारत सरकार के माध्यम से' कोविड-19 टीकों की 70:30 के अनुपात में क्रमश: दूसरी और पहली खुराक के लिए आपूर्तियों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें:यूरोपीय देशों से दिल्ली पहुंची कोविड-19 की सहायता खेप, 40 देश कर रहे मदद

राज्यों से यह भी कहा गया है कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के लिए बचे लाभार्थियों को प्राथमिकता दें, सुनिश्चित करें कि अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम समय से पूरा हो.

सरकार ने कहा है कि देश के 24 राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है जबकि नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 प्रतिशत के बीच है.

नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोविड-19 से बचाव में कारगर रूस के एक खुराक वाले 'स्पूतनिक लाइट' टीके के बारे में दावे का परीक्षण करेगा.

पॉल ने कहा, स्पूतनिक वी टीके की दो खुराकें तीन हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं. इसकी खासियत ये है कि पहली और दूसरी खुराक का एंटीजन एक दूसरे से अलग है. दूसरे टीकों में दोनों खुराकें एक समान रहती है.

पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, स्पूतनिक लाइट के मामले में वह (टीका निर्माता) कह रहे हैं कि पहली खुराक ही पर्याप्त है. हम इस दावे का परीक्षण कर रहे हैं. हम इसके आंकड़ों और प्रभाव को लेकर गौर करेंगे. इस बारे में और जानकारी अभी आएगी.

पॉल से सवाल किया गया कि भारत में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए क्या 'स्पूतनिक लाइट' टीके को अनुमति दी जाएगी.

पॉल ने कहा कि अगर टीका निर्माता का दावा सही है तो इससे भारत में टीकाकरण की रफ्तार दोगुनी करने में मदद मिल सकती है.

Last Updated : May 7, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details