नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ्ते से लगभग 13% की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ है देश में अब औसतन 46,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं.
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के पीक के समय देश में जितने सक्रिय मामले थे, उसमें 86% कमी हुई है. उन्होंने बताया कि देश के केवल 71 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है.
वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर संयुक्त सचिन ने कहा कि देश ने आज वैक्सीनेशन में 34 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो अमेरिका और यूके जैसे देशों से अधिक है. अमेरिका में अब तक वैक्सीन की 32.8 करोड़ डोज और यूके में 7.79 करोड़ डोज लगाई गई हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्यों से उन जिलों की पहचान करने का अनुरोध किया है, जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10% से अधिक है या बिस्तर अधिभोग (bed occupancy) 60% से अधिक है और वहां ट्रांस्मिशन (transmission) की चैन को तोड़ने के लिए कम से कम 14 दिनों के लिए उच्चतम स्तर के प्रतिबंध लागू करने की अपील की है.