नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं. केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं.
उन्होंने कहा कि देशभर में पिछले हफ़्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले एक राज्य केरल से हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है. देश में 38 ज़िलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है.
उन्होंने कहा कि देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने वैक्सीन की एक डोज़ लगवा ली है. देश की 16% व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली हैं.
मंत्रालय ने बताया कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी है. मिज़ोरम, लक्षपद्वीप, दमन और द्वीप, लद्दाख, त्रिपुरा ने 85% से ज़्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए केंद्र ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए.
राजेश भूषण ने कि लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन और टीकाकरण करवाना चाहिए.