नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र को सक्रिय कोविड मामलों पर अधिक सतर्क रहने के लिए कहा है. इन तीन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने इन तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की. उन्हें मामलों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए अधिकतम सावधानी बरतने का सुझाव दिया.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 185 नए सक्रिय मामले दर्ज किए गए. केरल में 452 और महाराष्ट्र में 1003 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में कुल 8432 सक्रिय मामले हैं. केरल में 9857 और दिल्ली में 1534 सक्रिय मामले हैं. भारत में वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 28,857 हैं और रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में 3,345 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,36,710 हो गई.