दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैकफुट पर सिंहदेव या कर रहे खेला, विधायकों की 'दिल्ली परेड' का आखिर क्या है झमेला - छत्तीसगढ़ के विधायकों का दिल्ली दौरा जारी

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने की खींचतान के बीच विधायकों का दिल्ली दौरा लगातार जारी है. इस बीच सीएम पद के दावेदार व मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है अगर हाईकमान द्वारा मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो भी मैं पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की तरह बीजेपी नेताओं से मिलने नहीं जाऊंगा. कुछ भी हो जाए, कांग्रेस में ही रहूंगा. उनके इस बयान से कांग्रेस को थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि शुक्रवार को ही 6 और विधायक दिल्ली के लिए रायपुर से निकल चुके हैं, जिन्हें सिंहदेव समर्थक माना जा रहा है.

health
health

By

Published : Oct 2, 2021, 3:41 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 3:49 AM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने का मुद्दा पल-पल बदलता जा रहा है. भूपेश बघेल खेमे के 15 विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला तो सीएम पद के दावेदार टीएस सिंहदेव के सुर ही बदल गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हाईकमान ने उन्हें सीएम नहीं भी बनाया तो वे पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की तरह बीजेपी नेताओं से मिलने नहीं जाएंगे.

हालांकि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने यह भी कहा कि पार्टी में खींचतान उतनी नहीं है, जितनी बताई जा रही है. मौजूदा हालात के मुताबिक आलाकमान फैसला लेंगे. नई स्थिति सामने नहीं आई है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

हालांकि देर शाम उनके खेमे के करीब आधा दर्जन विधायक रायपुर से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. अब आगे क्या होता है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिर छत्तीसगढ़ में शतरंज की चालें खूब चली खूब जा रही हैं.

दरअसल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव यह बयान तब आया जब वे शुक्रवार को दुर्ग के कचांदूर स्थित सीएम मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां जिला प्रशासन व सीएम मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक भी की.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर हाईकमान द्वारा मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की तरह बीजेपी नेताओं से मिलने नहीं जाऊंगा. कुछ भी हो जाए, कांग्रेस में ही रहूंगा. स्वास्थ्य मंत्री ने शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए छात्रों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने सीएम मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण किया है.

अचानक बदल गए सुर

छत्तीसगढ़ में बन रहे तमाम राजनीतिक समीकरणों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में कहा था कि टीम का खिलाड़ी एक न एक दिन कप्तान तो बनना चाहता ही है. इसमें क्या बुराई है.

वहीं उन्होंने हालिया दिए अपने एक बयान में कहा था कि बिटिया की शादी में थोड़ा धैर्य तो रखना ही पड़ता है. लेकिन सब कुछ समय पर, समय से और सटीक हो ही जाता है. इस बयान से उन्होंने यह तो साफ कर दिया था कि वे धैर्य धारण किए हुए हैं. अब देखना यह है कि विधायकों का यह दिल्ली दौरा आखिरकार क्या रंग लाता है.

6 विधायक दिल्ली दौरे पर

छत्तीसगढ़ के कम से कम छह कांग्रेस विधायक जिसमें शिशुपाल शौरी, किस्मत लाल नंद, संतराम नेताम, राम कुमार यादव, उत्तरी जांगड़े और कृष्ण कुमार ध्रुव शामिल हैं, रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. हालांकि विधायकों का कहना है कि वे निजी दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 6 विधायक टीएस सिंह देव के समर्थक हैं और उनका दिल्ली दौरा दबाव की राजनीति का एक हिस्सा है.

पहले भी आ चुके हैं 15 विधायक

इससे पहले भूपेश बघेल खेमे के माने जा रहे छत्तीसगढ़ के 15 विधायक पिछले दिनों दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. तब विधायकों के दिल्ली दौरे पर मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह ने कहा था कि पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के हालात नहीं हैं. बघेल सरकार पूरी तरह सुरक्षित है. हम पीएल पुनिया से मिलने दिल्ली आए थे, लेकिन न तो राहुल गांधी दिल्ली में हैं और न ही पीएल पुनिया हैं. ऐसे में हम किससे मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2021, 3:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details