दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, राजेश टोपे ने कहा- राज्य में हो पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सीएम से अनुरोध किया है कि कल शाम 8 बजे से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

tope
tope

By

Published : Apr 20, 2021, 7:13 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. दिन-प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 14 अप्रैल से अगले 15 दिनों तक कड़े प्रतिबंधों का एलान किया है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सारे दफ्तर बंद रहेंगे.

वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, हमने सीएम से अनुरोध किया है कि वे कल शाम 8 बजे से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करें. यह सभी मंत्रियों का सीएम से अनुरोध था, अब यह उनका निर्णय है.

18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा, इस के बारे में हमें अभी तक केंद्र से कोई पत्र नहीं मिला है. सीएम ने कहा है कि टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चलाया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो हम केंद्र से अन्य देशों के टीके खरीदने की अनुमति लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details