दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Covid Situation : मांडविया कोविड की मौजूदा स्थिति पर करेंगे समीक्षा बैठक - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया

मौजूदा कोविड​​​​-19 रोकथाम उपायों को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, कोरोना संकट को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति (Covid Situation) पर आज समीक्षा बैठक करेंगे.

Health Minister Mansukh Mandaviya
मनसुख मांडविया

By

Published : Jan 28, 2022, 3:01 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक करेंगे.

यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शुक्रवार अपराह्न ढाई बजे आयोजित होगी, जिसमें मांडविया आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति तथा वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे.

इस सप्ताह की शुरुआत में, भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टिया (आईएनएसएसीओजी) ने कहा था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप देश में सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर है.

पढ़ें- कोविड प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़े, केंद्र ने राज्यों से कहा, प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details