नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में कहा कि ओमीक्रोन पर वैक्सीन कितनी प्रभावी है, उसके लिए लैब में स्टडी की जा रही है. इसके बाद ही यह बताया जा सकता है कि वैक्सीन कितनी प्रभावी है. उन्होंने यह भी बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देश में 36 लैब उपलब्ध हैं. इनमें 30 हजार जीनोम सीक्वेंसिंग की जा सकती हैं. ये कैपेसिटी प्राइवेट लैब का उपयोग करके बढ़ाई भी जा रही है.
वहीं, सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने देश की बूस्टर खुराक नीति के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द 100% टीकाकरण हो जाए. भारत में टीके की पहली डोज़ 86% दी जा चुकी है. बाकी देशों की तुलना में भारत बहुत अच्छी स्थिति में है. बूस्टर डोज़ के लिए उन्होंने कहा कि देश में दो एक्सपर्ट ग्रुप हैं, उन्हीं की सलाह पर बूस्टर डोज़ उपलब्ध की जाएगी.
डेल्टा के मुकाबले ओमीक्रोन कितना घातक है इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक रोज इसी विषय पर काम कर रहे हैं. बाकी देशों में ओमीक्रोन के क्या हालात हैं, वहां क्या किया जा रहा है, यहां के मरीज़ों में क्या लक्षण हैं, इनपर अभी स्टडी की जा रही है. स्टडी के बाद ही यह बताया जा सकता है कि ओमीक्रोन कितना खतरनाक है.