नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान देश में कोविड टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ये बैठक ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में देश में कोरोना टीकाकरण के आकड़ें सौ करोड़ पार कर गए हैं. वहीं, देशभर में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे समय में कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज और टीकाकरण बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.
उल्लेखनीय है कि मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया था कि मैं आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं. कोविड टीकाकरण, आपातकाल कोविड पैकेज एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी 'प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन' योजना पर भी बात होगी.