दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेजस्वी के कोविड सेंटर के सवाल पर मंगल पांडेय का जवाब

तेजस्वी यादव द्वारा सीएम को लिखे गये पत्र का जवाब एक दिन पहले ही मंत्री विजेंद्र यादव ने दिया था. अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी पत्र लिखकर तेजस्वी यादव को जवाब दे दिया है. इसमें कहा गया है कि आपके सरकारी आवास का कोविड केयर सेंटर सरकार नहीं लेगी.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : May 22, 2021, 11:23 AM IST

पटना : तेजस्वी यादव के पत्र को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में सबसे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव ने पत्र लिख कर जवाब दिया था. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

उन्होंने बिहार में इलाज की व्यवस्था, कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल के साथ-साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था व वैक्सीन के लिए किए काम का जिक्र किया है. यह भी कहा कि आवासीय इलाके में आपके सरकारी आवास का कोविड केयर सेंटर सरकार नहीं लेगी.

पढ़ें-थरूर ने लिखा 29 अक्षरों का शब्द 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन', ट्विटर पर छिड़ी बहस

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपनी चिट्ठी में लिखा...
पूरे बिहार में कोविड-19 के लिए मरीजों के लिए 165 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 11,383 बेड की व्यवस्था की गई है. इसमें से 3359 बेड ऑक्सीजन युक्त है. वहीं, 110 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 7,871 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त 239 निजी अस्पतालों में 5,432 बेडों की व्यवस्था की गई है.

  • प्रदेश में 12 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल भी बनाए गए हैं, जिसमें 3,774 बेड की व्यवस्था की गई है. सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. RT-PCR, ट्रुनेट और रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से बिहार भर में जांच हो रही है.
  • एक मार्च 2021 को 35,247 जांच की जा रही थी, जो 19 मई 2021 को एक लाख 40 हजार 70 जांच प्रतिदिन की जा रही है.
    RT-PCR, ट्रूनेट मशीन से लगभग 32000 जांच प्रतिदिन किया जा रहा है. RT-PCR के जांच को बढ़ाने के लिए पांच मोबाइल बैंक की व्यवस्था की गई है, जो आज पहुंच गई है.
  • मार्च 2020 में RT-PCR जांच की सुविधा मात्र पटना में थी, लेकिन वर्तमान में RT-PCR लैब की संख्या 20 हो गई है, जिसमें 14 सरकारी लैब और छह निजी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के लैब शामिल हैं. ट्रुनेट जांच की व्यवस्था सभी जिलों में की गई है.

पढ़ें-मोदी पर भड़के राहुल, बोले- सरकार के कुशासन के चलते फैल रही महामारी

वैक्सीन को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष को दी पूरी जानकारी

  • अब तक कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक करोड़ 64 हजार 840 खुराक टीका उपलब्ध हुआ है, जिसमें 96 लाख 59 हजार 330 खुराक टीका लोगों को लगाया जा चुका है. 45 साल और इसके ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार की तरफ से 89 लाख दो हजार 390 डोज उपलब्ध कराया गया था, जिसमें से 86 लाख 42 हजार 330 डोज उपयोग किया जा चुका है.
  • राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीका कार्यक्रम नौ मई से शुरू किया गया है. इसमें 11 लाख 62 हजार 450 डोज मिला था, जिसमें 10 लाख 17 हजार लोगों को टीका दिया जा चुका है.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने चिट्ठी के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को साफ कहा कि सरकार हर तरह की व्यवस्था कर रही है और पर्याप्त संख्या में सभी सुविधा से युक्त बेड हैं और लोगों को मुफ्त वैक्सीन भी दिया जा रहा है.

पढ़ें-बंगाल अब राजनीतिक हिंसा की प्रयोगशाला बन गया है: भाजपा नेता संतोष

मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव को 5 पन्नों का पत्र भेजा

  • उन्होंने आगे लिखा, पोलो रोड स्थित आरजेडी कोविड-19 सेंटर सरकार नहीं लेगी. इसकी एक तरह से सूचना भी दे दी है. असल में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बनाए गए कोविड सेंटर लेने का आग्रह किया था.
  • तेजस्वी यादव द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके किसी पत्र का जवाब नहीं दे रहे हैं. उसी को लेकर लगातार एनडीए के मंत्री तेजस्वी को अब जवाब दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details