दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- भारत में कोरोना महामारी हो रही खत्म

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के 62वें वार्षिक दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्फ्रेंस (मेडिकॉन 2021) के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में महामारी अब समाप्त होने के कगार पर है. हर्षवर्धन ने कहा कि हमें तीन चरणों का पालन करने की आवश्यकता है.

harsh-vardhan
harsh-vardhan

By

Published : Mar 7, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी, जिसने पूरी दुनिया को अपने घुटनों पर ला दिया, वह भारत में लगभग समाप्त होने की दिशा में है. उन्होंने कहा, 'भारत में महामारी अब समाप्त होने के कगार पर है और इस स्तर पर सफल होने के लिए, हमें तीन चरणों का पालन करने की आवश्यकता है. कोरोना टीकाकरण अभियान से राजनीति को दूर रखें, कोरोना टीके के पीछे विज्ञान पर भरोसा करें और सुनिश्चित करें कि हमारे निकट और प्रिय लोगों को समय पर टीका लगाया जाए.'

उन्होंने लोगों से टीके की उचित व्यवहार को अपनाने का भी आग्रह किया, जैसे कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा था.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'मेरा सभी से अनुरोध है कि जैसे लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के समय जन आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था, वैसे ही उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए एक और जन आंदोलन को अपनाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'सरकार पहले ही प्राइवेट प्लेयर को टीकाकरण में शामिल कर चुकी है और यदि अस्पताल चाहे, तो वे टीकाकरण अभियान को लगातार 24x7 घंटे आयोजित कर सकते हैं'.

हर्षवर्धन ने ये टिप्पणी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) 62वें वार्षिक दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्फ्रेंस (मेडिकॉन 2021) के दौरान कही. उन्हें कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा और अनुकरणीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया.

डीएमए के अध्यक्ष डॉ बी.बी. वाधवा ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में हर्षवर्धन के काम को याद किया, जब वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री थे.

पढ़ेंःप.बंगाल चुनाव : कैंपेन के लिए ममता ने मांगी हेमंत सोरेन से मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details