दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक - कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि आज मैंने और मेरी पत्नी ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली. पहली डोज 2 मार्च को ली थी तब से लेकर अब तक हम दोनों को कोई दिक़्क़त नहीं हुई. मैंने पहले भी यह बात कही थी कि दोनों वैक्सीन एकदम ठीक है.

harsh vardhan receives second dose of covid 19 vaccine
हर्षवर्धन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

By

Published : Mar 30, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 12:00 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. जानकारी के मुताबिक डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस दौरान उनके साथ पत्नी नूतन भी मौजूद रहींं.

हर्षवर्धन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

बता दें, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि आज मैंने और मेरी पत्नी ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली. पहली डोज 2 मार्च को ली थी तब से लेकर अब तक हम दोनों को कोई दिक़्क़त नहीं हुई. मैंने पहले भी यह बात कही थी कि दोनों वैक्सीन एकदम ठीक है.

वहीं, वैक्सीन पर अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा कि साइंटिस्ट की बात सुनिए, सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर गौर ना करें. सही इन्फॉर्मेशन पर यकीन करें. उन्होंने बताया कि दूसरी डोज लेने के 2 हफ्ते बाद बॉडी में एन्टीबॉडी बननी शुरू हो जाती है. डोज़ लेने के बाद लापरवाही नहीं करनी है. दो ग़ज़ की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है.

कोरोना को हरा देंगे

वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश को लोगों को यह बताना चाहता हूं कि अब तक देश मे 6 करोड़ 11 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 134 फीसदी मोर्टेलिटी रेट है भारत मे जो सबसे कम है. देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के मुताबिक जारी गाइडलाइंस को अपनाएं.

पढ़ें:24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, 271 लोगों की मौत

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर देश की जनता वैक्सीन आंदोलन को अपना समर्थन देंगे तो हम कोरोना को हरा देंगे. इस दौरन उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट होना चाहिए और जरूरत के मुताबिक लोगो को क्वारंटाइन करना चाहिए.

Last Updated : Mar 30, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details