नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने 2021-22 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 30 प्रतिशत तक बढ़ाया है. उनका मानना है कि इससे दोनों विभागों को बहुत फायदा होगा.
मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके लगेंगे: हर्षवर्धन - कोरोना वैक्सीनेशन से भारत में एक भी मौत नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की बजट को लेकर प्रेस वार्ता
बिंदुवार पढ़ें प्रेस वार्ता
- इस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है.
- वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष, हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 2021-22 के लिए एक साथ 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
- उन्होंने कहा कि 2020-21 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित बजट जीडीपी का 1.8 प्रतिशत है.
-
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की स्थिति में होंगे.
-
हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं.
-
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं, मैंने उसे सामाजिक टीके के साथ-साथ असली टीका कहा था.
-
उन्होंने कहा कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी भी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे.
-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है.
-
हर्षवर्धन ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर 'हेल्थ फॉर ऑल' का सपना दुनिया में कभी पूरा होगा, तो इसका मॉडल भारत में ही विकसित किया जाएगा. हमारा समग्र दृष्टिकोण, प्राचीन चिकित्सा ज्ञान अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रणालियां सामूहिक रूप से दुनिया के लिए एक आदर्श बनेगी.
-
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए हैं. इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए. इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है. दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है. पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है.
-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है. 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया. पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया.
-
हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड ने देश की स्वास्थ्य क्षमता को मजबूत किया है. हमने संकट को अवसर में बदल दिया. 1 लैब से 2,500 लैब तक हमने सुधार किया. जीनोम अनुक्रमण, जिसके बारे में अभी बात की जा रही है, पिछले साल मई-जून से भारतीय प्रयोगशालाओं में है.
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के कारण किसी की मौत की सूचना नहीं है. यदि टीकाकरण के बाद मृत्यु होती है, तो इसकी जांच की जा रही है. यहां तक कि रूटीन साइड इफेक्ट्स की संख्या नगण्य है.
Last Updated : Feb 15, 2021, 6:14 PM IST