दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी.

By

Published : Jan 2, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 2:55 PM IST

vaccine
vaccine

नई दिल्ली : 'कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा.

वैक्सीन को लेकर बोले डॉ.हर्षवर्धन

बता दें कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है जिससे कि अभियान में आने वाली चुनौतियों की पहचान की जा सके और योजना और क्रियान्यवन के बीच की कड़ियों को परखा जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में होने वाले ड्राई रन का जायजा लिया.

वहीं, वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं. भारत की सरकार देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details