दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन और बुनियादी ढांचा मजबूत रखें राज्य और केंद्रशासित प्रदेश : मंडाविया - बुनियादी ढांचा मजबूत रखें राज्य और केंद्रशासित प्रदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ संवाद किया.

Union Health Minister Mansukh Mandaviya
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

By

Published : Jan 10, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:50 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ संवाद किया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि सभी प्रकार के ऑक्सीजन बुनियादी ढांचे की जांच कर लें.

केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र एवं केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली एवं दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद किया.

इससे पहले केंद्र ने सोमवार को कहा कि इस बार अब तक पांच से दस प्रतिशत उपचाराधीन रोगियों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत हो रही है लेकिन स्थिति बदल भी सकती है ऐसे में राज्य घरों में आइसोलेशन में रह रहे या अस्पताल में भर्ती मरीजों पर नजर रखें.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अस्तपालों में भर्ती की जरूरत वाले रोगी 20-23 प्रतिशत थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता की थी. देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से इस महामारी के मामले बढ़ गए हैं.

पढ़ें- 5-10 प्रतिशत मरीजों को ही भर्ती कराने की जरूरत हो रही, पर बदल सकती है स्थिति : केंद्र

Last Updated : Jan 10, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details