नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ संवाद किया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि सभी प्रकार के ऑक्सीजन बुनियादी ढांचे की जांच कर लें.
केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र एवं केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली एवं दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद किया.
इससे पहले केंद्र ने सोमवार को कहा कि इस बार अब तक पांच से दस प्रतिशत उपचाराधीन रोगियों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत हो रही है लेकिन स्थिति बदल भी सकती है ऐसे में राज्य घरों में आइसोलेशन में रह रहे या अस्पताल में भर्ती मरीजों पर नजर रखें.