दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रविशंकर और प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा - cabinet expansion

आज शाम करीब छह बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. वहीं कुल 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है.

cabinet expansion
cabinet expansion

By

Published : Jul 7, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 6:04 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले बदलाव से पहले सियासी हलचल जारी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने वाले पहले बड़े विस्तार में कई नए चेहरों को मौका मिला रहा है. इसके साथ ही कई नेताओं की छुट्टी भी की जा रही है.

आज शाम करीब छह बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. नए मंत्रिमंडल में युवा जोश पर भी जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी का यह मंत्रिमंडल युवाओं से भरा रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में आज शाम नए नेता शपथ लेंगे. मंत्रिमडल विस्तार से पहले कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है. इनमें सबसे बड़ा नाम है कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर, हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार के अलावा डीवी सदानंदा गोड़ा, थावरचंद गहलोत, बाबुल सुप्रियो, महाराष्ट्र कोटे से मंत्री धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद सारंगी, देबाश्री चौधरी को हटाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का इस्तीफा

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कमजोर मैनेजमेंट के आरोपों का सामना करने वाले डॉ. हर्षवर्धन से पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा ले लिया है. सूत्रों के अनुसार उन्हें किसी और विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि उन्हें क्या पोर्टफोलियो मिलने वाला है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में जिस वक्त जोर पकड़ा था, उस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी से लेकर अन्य तमाम चीजों की किल्लत देखने को मिली थी. ऐसे में डॉ. हर्षवर्धन की सक्रियता पर सवाल उठे थे.

सदानंद गौड़ा ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. गौड़ा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्री रहने के साथ वह रेल, कानून, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन जैसे विभागों के भी मंत्री रहे. गौड़ा कर्नाटक से सांसद हैं. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उम्र का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. गंगवार के इस्तीफे से साफ हो गया है कि यूपी कोटे से किसी नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है. संतोष गंगवार बरेली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं.

निशंक ने दिया इस्तीफा

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले कोरोना के चलते निशंक दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. उन्हें करीब 15 दिन तक आईसीयू में रहना पड़ा था. कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाओं और सिलेबस को लेकर निशंक ने शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण फैसले लेकर छात्रों को राहत दी थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने नई शिक्षा नीति को गेम चेंजर बताया था. उनका कहना है कि नई शिक्षा नीति से भारत आत्मनिर्भर और ग्लोबल एजुकेशन हब बनेगा.

देबाश्री चौधरी की छुट्टी

मोदी मंत्रिमंडल से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से देबाश्री चौधरी की छुट्टी कर दी गई है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद ऐसी संभावना थी कि बीजेपी पश्चिम बंगाल के नेताओं के मंत्रिपद को बदल सकती है.

ट्वीट

बाबुल सुप्रियो ने भी दिया इस्तीफा

पर्यावरण मामलों के राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की भी छुट्टी कर दी गई है. पार्श्वगायक, टेलीविजन होस्ट, अभिनेता, राजनेता और आसनसोल से संसद के सदस्य हैं. भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं. 2014 के चुनावों में इन्होंने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा की ओर से भाग लिया और जीते. बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बाबुल का विभाग बदला जा सकता है.

पढे़ंःमंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले मोदी से मिलने पहुंचे संभावित मंत्री

Last Updated : Jul 7, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details