हैदराबाद : केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले बदलाव से पहले सियासी हलचल जारी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने वाले पहले बड़े विस्तार में कई नए चेहरों को मौका मिला रहा है. इसके साथ ही कई नेताओं की छुट्टी भी की जा रही है.
आज शाम करीब छह बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. नए मंत्रिमंडल में युवा जोश पर भी जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी का यह मंत्रिमंडल युवाओं से भरा रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में आज शाम नए नेता शपथ लेंगे. मंत्रिमडल विस्तार से पहले कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है. इनमें सबसे बड़ा नाम है कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर, हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार के अलावा डीवी सदानंदा गोड़ा, थावरचंद गहलोत, बाबुल सुप्रियो, महाराष्ट्र कोटे से मंत्री धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद सारंगी, देबाश्री चौधरी को हटाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का इस्तीफा
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कमजोर मैनेजमेंट के आरोपों का सामना करने वाले डॉ. हर्षवर्धन से पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा ले लिया है. सूत्रों के अनुसार उन्हें किसी और विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि उन्हें क्या पोर्टफोलियो मिलने वाला है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में जिस वक्त जोर पकड़ा था, उस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी से लेकर अन्य तमाम चीजों की किल्लत देखने को मिली थी. ऐसे में डॉ. हर्षवर्धन की सक्रियता पर सवाल उठे थे.
सदानंद गौड़ा ने दिया इस्तीफा
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. गौड़ा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्री रहने के साथ वह रेल, कानून, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन जैसे विभागों के भी मंत्री रहे. गौड़ा कर्नाटक से सांसद हैं. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा