दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक! एंबुलेंस नहीं मिली तो मरीज को ठेले पर लेकर भागे अस्पताल, नहीं बचा पाए जान - ठेले पर ले गए अस्पताल

एटा में स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत की एक तस्वीर सामने आई है. यहां एंबुलेंस के समय से नहीं पहुंचने पर एक मरीज को परिजन ठेले पर अस्पताल (Patient Reached Hospital on Handcart) ले गए. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 10:11 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:17 AM IST

एटा में एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज की मौत

एटा: यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाई हैं. सुविधाएं न मिलने के कारण लोगों की जान पर बन आती है. जब तक परिजन जैसे-तैसे मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं, तब तक उसकी मौत हो जाती है. एटा में ऐसा ही मामला सामने आया है. एंबुलेंस न आने के कारण परिजन मरीज को आनन-फानन में ठेले पर लेकर अस्पताल भागे. लेकिन, तब तक मरीज की मौत हो गई.

पटियाली गेट निवासी अमन ने बताया कि उसके 50 वर्षीय पिता सब्जी बेचने थे. सोमवार को वह सब्जी की दुकान से घर पहुंचे ही थे, तभी बेड पर बैठ गए. वह परिजनों से बातचीत कर रहे थे कि अचानक से बेड पर बैठे-बैठे गिर गए. परिजनों ने उन्हें उठाकर बेड पर लिटाया. लेकिन, वह कुछ बोले नहीं. क्योंकि बेहोश हो चुके थे.

अमन ने बताया कि पिता को मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए तीन बार 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया. लेकिन, उधर से कहा गया कि लोकेशन नहीं मिल रही है. एंबुलेंस न मिलने पर वह पिता को सब्जी के ठेल से लेकर दोपहर करीब एक बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचा. यहां चिकित्सकों ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना था कि अगर एंबुलेंस समय से पहुंच जाती तो उनकी जान बच सकती थी.

वहीं, इस मामले में सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि हाथ ठेला से मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंचा है. एंबुलेंस उसे लेने नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है. इसे तुरंत दिखवाया जा रहा है. कॉलर और एंबुलेंसकर्मियों की कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे आईटीबीपी जवान का मिला शव, दोस्त ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें:भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर हुई मौत

Last Updated : Jan 2, 2024, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details