हैदराबाद : बीमा कंपनियां आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को नई पॉलिसी जारी करने के लिए कई नियमों का पालन करती हैं. पहले से मौजूद बीमारियों के कारण बुजुर्गों के लिए पॉलिसी लेना कभी-कभी मुश्किल होता है. इसलिए, हमेशा सलाह दी जाती है कि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को समय पर रिन्यूअल कराना चाहिए. कई इंश्योरेंस कंपनियां एक निश्चित उम्र के बाद पॉलिसी भी जारी नहीं करती हैं. इसके अलावा रिन्यूअल के लिए भी ऐज लिमिट यानी आयु सीमा तय कर देती है. इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी चुनते समय जीवन के लिए ऐसी कंपनी का चुनाव करना चाहिए, जो 75-80 वर्ष तक आपकी सेहत का ख्याल रखे. अन्यथा जरूरत के समय आपका हेल्थ इंश्योरेंस बेकार ही साबित होगा.
कितना इंतजार करना पड़ेगा?
पॉलिसी जारी करने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनी पहले से मौजूद बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड निर्धारित करते हैं. यह आमतौर पर दो से चार साल तक रहता है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय वरिष्ठ नागरिकों के पास वेटिंग पीरियड का लंबा होना अच्छा नहीं है, इसलिए ऐसी पॉलिसी चुनें जो जिसमें वेटिंग पीरियड कम हो और बीमारियों की लिस्ट छोटी हो.
अपवाद क्या हैं? :पॉलिसी लेते समय आपको स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि क्या लागू है और क्या लागू नहीं है. कभी-कभी इंश्योरेंस कंपनी इलाज के कई दावों को स्थायी रूप से स्वीकार नहीं कर सकती है. पॉलिसी लेते समय इस संबंध में सतर्क रहना चाहिए. कंपनी के नियमों के हिसाब से मिलने वाली सुविधा और नहीं मिलने वाले लाभों के बारे में जांच करना भी जरूरी है. क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी अस्पताल में भर्ती होने के बाद आपके दावे को अस्वीकार कर देती है तो समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
हालांकि पॉलिसी वयस्कों को ही ऑफर की जाती है मगर बीमा कंपनियां कुछ नियमों को लागू करती हैं. जिनमें से एक मुख्य रूप से सह-भुगतान (co-payment) है. पॉलिसीधारक को इलाज की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा वहन करना पड़ता है. पॉलिसी लेने से पहले सुनिश्चित करें कि डाउन पेमेंट कम हो. इसे अनकंडिशनल पॉलिसी को लेना चाहिए, हालांकि इसके प्रीमियम में मामूली बढ़ोतरी हो जाती है.