दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala Nipah suspected: केरल में मंडराया निपाह का खतरा! 2 की अप्राकृतिक मौत

केरल में निपाह बीमारी का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है. इसके चलते दो लोगों की अप्राकृतिक मौत की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Health Department reports 2 unnatural deaths in Kozhikode   Nipah suspected
केरल में मंडराया निपाह का खतरा! 2 की अप्राकृतिक मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 6:07 PM IST

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले में बुखार से दो लोगों की मौत के बाद निपाह वायरस संक्रमण की आशंका जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. हाल में बुखार से हुई दो लोगों की मौत के बारे में विस्तृत जांच रिपोर्ट मंगाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा कि उन दोनों लोगों की मौत की वजह क्या थी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड जिले में हाल ही में हुई दो मौतों में निपाह वायरस के संक्रमण के संदेह पर सावधानी बरतने को कहा है. सोमवार शाम को जारी एक एडवाइजरी में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोझिकोड में दो अप्राकृतिक मौतें हुईं. ये मौतें निपाह वायरस के कारण होने की आशंका है और बताया जा रहा है मृतकों में से एक के रिश्तेदारों का भी गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है.

ऐसे में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड जिले में स्वास्थ्य अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग ने निपाह संक्रमण के संदेह में कोझिकोड में बुखार से हुई दो मौतों की विशेषज्ञ जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच का परिणाम आज दोपहर को जारी किया जाएगा. पहले संदिग्ध की 30 अगस्त को मौत हो गई. उसकी जांच नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें-केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री ने की एक मरीज की पुष्टि

दक्षिण भारत में पहला निपाह वायरस का प्रकोप मई 2018 में कोझिकोड से रिपोर्ट किया गया था. इस पहले प्रकोप में मौतों की संख्या 18 थी. दूसरा मामला एक एकल मामला था जो 2019 में केरल के एर्नाकुलम जिले में रिपोर्ट की गई थी. बाद में 2021 में कोझिकोड में निपाह की फिर से सूचना मिली जब एक 12 वर्षीय बच्चे की एन्सेफेलाइटिस से मृत्यु हो गई.

Last Updated : Sep 12, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details