दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर : अस्पताल - Health condition of former chief minister

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है. भट्टाचार्य का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसी अस्पताल में उनकी पत्नी का भी उपचार किया जा रहा है.

बुद्धदेव भट्टाचार्य
बुद्धदेव भट्टाचार्य

By

Published : May 26, 2021, 8:37 PM IST

कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमित, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है और अब वह प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भट्टाचार्य का इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इसी अस्पताल में भर्ती उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य की हालत भी स्थिर है. बयान के मुताबिक, 'भट्टाचार्य अभी भी सीसीयू में हैं और उनका ऑक्सीजन का स्तर 92 फीसदी पर बना हआ है. वह थोड़ी तंद्रा में हैं लेकिन प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका रक्तचाप भी स्थिर है.'

इसके मुताबिक, 77 वर्षीय भट्टाचार्य की हृदय गति 56 बीट प्रति मिनट है.

पूर्व मुख्यमंत्री माकपा से सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वह 18 मई को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बयान के मुताबिक, भट्टाचार्य को मंगलवार की रात को रेमडेसिविर टीका लगाया गया था और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर उन्हें टोसिलिजुमैब का इंजेक्शन देने पर विचार कर रहे हैं.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी अस्पताल में भर्ती

इसके मुताबिक, 'भट्टाचार्य का उपचार करने वाले डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर उपयुक्त उपाय करेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details