दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

41 श्रमिकों का चिन्यालीसौड़ CHC में प्राथमिक उपचार, सीएम धामी ने सौंपे ₹1-1 लाख के चेक, रैट माइनर्स को ₹50 हजार

Uttarkashi Rescued laborers Given Rs 1 Lakh Relief Cheque from CM Dhami उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से मंगलवार 28 नवंबर को रेस्क्यू किए गए 41 मजदूरों को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. डॉक्टर इन श्रमिकों के स्वास्थ्य की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. इसके साथ ही मनोवैज्ञानिक भी 17 दिन से टनल में फंसे इन मजदूरों की मेंटल हेल्थ को नॉर्मल करने की कोशिश में लगे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से सभी श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये का चेक वितरित किया है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में मदद करने वाले रैट माइनिंग श्रमिकों को 50-50 हजार की धनराशि देने की घोषणा की गई है.

Chinyalisaur Community Health Center
उत्तरकाशी रेस्क्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 5:24 PM IST

श्रमिकों से मिलने चिन्यालीसौड़ CHC पहुंचे सीएम, सौंपे चेक.

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की टनल में 12 नवंबर को दीपावली की सुबह मलबा आ गया था. 16 दिन तक 41 मजदूर इस मलबे के कारण सिलक्यारा की टनल में फंसे रहे थे. 17वें दिन रेस्क्यू टीमों ने इन मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू किया था. पहले टनल परिसर में ही इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था. टनल परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन सभी मजदूरों को 41 एंबुलेंस के सहारे उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहीं, रेस्क्यू किए गए श्रमिकों और उनके परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सभी श्रमिकों को 1-1 लाख रुपए का चेक सौंपा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम दौर में रैट माइनिंग तकनीक से मैन्युअल ड्रिलिंग करने वाले श्रमिकों को भी 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. इसके बाद सभी श्रमिकों को चिनूक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया.

गौर हो कि, मंगलवार रात टनल से रेस्क्यू के बाद इन 41 श्रमिकों को सीधे एंबुलेंस के जरिए चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थापित की गई थीं. डॉक्टरों की टीम ने मजदूरों के अस्पताल पहुंचते ही उनका उपचार शुरू कर दिया था. हालांकि, सभी मजदूर स्वस्थ्य थे लेकिन टनल के अंदर सीलन वाली जगह, अंधेरा और बाकी दुनिया से 17 दिन से कटे रहने के कारण उन्हें शारीरिक और मानसिक चेकअप की जरूरत थी.

ऋषिकेश एम्स भेजे गए श्रमिक:डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल इन मजदूरों को अभी घर नहीं भेजा जाएगा. बचाव अभियान के नोडल अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. बिमलेश जोशी ने बताया कि सभी 41 श्रमिक वर्तमान में स्वस्थ हैं और बचाव के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच दो बार की गई है. चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में 18 डॉक्टरों की एक टीम कल रात से उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. सभी श्रमिकों को संतुलित भोजन दिया जा रहा है, जिसमें पनीर, उबला अंडा, खीर, रोटी, सब्जियां और चावल शामिल है. वहीं, सभी श्रमिकों को अब चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.

सीएम धामी ने की सभी श्रमिकों से मुलाकात:सीएम पुष्कर सिंह धामी सभी श्रमिकों का हाल-चाल जानने चिन्यालीसौड़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने एक-एक श्रमिक से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि के चेक भी वितरित किए. बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने 28 नवंबर को रेस्क्यू पूरा होते समय सभी श्रमिकों को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने सभी मजदूरों के परिजनों के रहने, खाने-पीने और आवागमन की व्यवस्था भी की है.

चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों और चिकित्सकों से सीएम ने की मुलाकात.

चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कड़ी सुरक्षा: उत्तराखंड सरकार ने पहले ही पूरे इंतजाम कर रखे थे. दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार टनल में फंसे मजदूरों के बारे में और रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लेते जा रहे थे. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को कितनी उच्च प्राथमिकता से चलाया जा रहा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के सीएम धानी ने 22 नवंबर से उत्तरकाशी जिले के मातली में सीएम कैंप ऑफिस बना लिया था. वहीं से सीएम धामी सरकारी कामकाज निपटा रहे थे. साथ ही समय समय पर सिलक्यारा टनल जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अपने सामने होते देख रहे थे.

चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों को चेक सौंपते सीएम धामी.

पल-पल जांचा जा रहा है मजदूरों का स्वास्थ्य: अब जब रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल संपन्न हो चुका है तो टनल से निकाले गए मजदूरों के स्वास्थ्य का उच्च प्राथमिकता के साथ परीक्षण किया जा रहा है. चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सभी 41 मजदूरों के स्वास्थ्य का हर तरह से परीक्षण कर रहे हैं. उन्हें पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. 17 दिन से टनल में फंसे रहने से उनके मन में जो निराशा के भाव या अवसाद आया होगा, उसे मनोचिकित्सक दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. सभी मजदूरों की उनके परिजनों से बातचीत कराई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों से बात की है. दूसरी तरफ मजदूरों के घरों में अपनों के सकुशल रेस्क्यू से जश्न का माहौल है.

पुजारी ने बाबा बौखनाग मंदिर में की पूजा: उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है. इसी अस्पताल में सिलक्यारा की सुरंग से बचाए गए श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा और उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जब से 41 मजदूर सिलक्यारा की टनल में फंसे थे, तभी से पुजारी लगातार टनल के मुहाने पर बने बाबा बौखनाग मंदिर में पूजा पाठ करते चले आ रहे थे. सभी मजदूरों के टनल से सकुशल रेस्क्यू से खुश पुजारी ने आज सुबह भी बाबा बौखनाग मंदिर में पूजा की. पुजारी ने मजदूरों से सकुशल रेस्क्यू के लिए बाबा बौखनाग देवता को धन्यवाद किया.


ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा?
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

(एएनआई इनपुट)

Last Updated : Nov 29, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details