दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के तुलसी चैतन्य ने तैरकर पार किया इंग्लिश चैनल - आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के हेड कांस्टेबल तुलसी चैतन्य (Tulsi Chaitanya) ने इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया. उन्होंने कहा कि वह इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाले पहले तेलुगु तैराक बनकर बहुत खुश है.

Tulsi Chaitanya swam across the English Channel
तुलसी चैतन्य ने तैरकर पार किया इंग्लिश चैनल

By

Published : Jul 30, 2022, 10:53 PM IST

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) :आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के हेडकांस्टेबल तुलसी चैतन्य (Tulsi Chaitanya) ने इंग्लिश चैनल तैरकर पारकर किया. उन्होंने तैराकी का माउंट एवरेस्ट कहे जाने वाले इंग्लिश चैनल को 15 घंटे 18 मिनट में तैरकर पार किया.

इंग्लिश चैनल जलडमरूमध्य इंग्लैंड में डोवर के तट से फ्रांस में कैलाइस के तट तक फैला है. उन्होंने संबंधित देशों की अनुमति मिलने के बाद 27 जुलाई को 33.79 किमी लंबी जलडमरूमध्य में तैरने का लक्ष्य पूरा किया. तुलसी चैतन्य के नाम भारत और श्रीलंका के बीच पाकिस्तान जलडमरूमध्य, तारिफा और मेहरा के बीच ज़ेबरा जलडमरूमध्य और जर्मनी और स्विट्जरलैंड के बीच बोडेंसी जलडमरूमध्य में तैरने का रिकॉर्ड दर्ज है.

तुलसी चैतन्य ने कहा कि वह इंग्लैंड के तट पर दो और जलडमरूमध्य में तैरने की तैयारी कर रहा है. तुलसी चैतन्य ने कहा कि वह इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाला पहला तेलुगु तैराक बनने से बहुत प्रसन्न हैं.

ये भी पढ़ें - CWG 2022: तैराकी में भारत को गोल्ड दिला सकते हैं श्रीहरि नटराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details