विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) :आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के हेडकांस्टेबल तुलसी चैतन्य (Tulsi Chaitanya) ने इंग्लिश चैनल तैरकर पारकर किया. उन्होंने तैराकी का माउंट एवरेस्ट कहे जाने वाले इंग्लिश चैनल को 15 घंटे 18 मिनट में तैरकर पार किया.
इंग्लिश चैनल जलडमरूमध्य इंग्लैंड में डोवर के तट से फ्रांस में कैलाइस के तट तक फैला है. उन्होंने संबंधित देशों की अनुमति मिलने के बाद 27 जुलाई को 33.79 किमी लंबी जलडमरूमध्य में तैरने का लक्ष्य पूरा किया. तुलसी चैतन्य के नाम भारत और श्रीलंका के बीच पाकिस्तान जलडमरूमध्य, तारिफा और मेहरा के बीच ज़ेबरा जलडमरूमध्य और जर्मनी और स्विट्जरलैंड के बीच बोडेंसी जलडमरूमध्य में तैरने का रिकॉर्ड दर्ज है.