दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानवता की मिसाल : पुलिस कर्मी ने अज्ञात व्यक्ति के शव को दिया कंधा

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक कांस्टेबल ने 50 साल के अज्ञात व्यक्ति के शव को कंधा दिया. व्यक्ति की मौत कैसे हुई इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

मानवता की मिसाल
मानवता की मिसाल

By

Published : Apr 30, 2021, 10:51 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक पुलिस कर्मी ने मानवता की मिसाल भी पेश की है. एक कांस्टेबल ने 50 साल के अज्ञात व्यक्ति के शव को कंधा दिया. वह शव को अपने कंधों पर उठा कर करीब दो किलोमीटर तक ले गया.

जनकारी के अनुसार एक आदिवासी ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक का शव गांव से काफी अंदर बरामद हुआ जहां गाड़ियां नहीं आ-जा सकती थी. ऐसे में हेड कांस्टेबल सुरेश ने आदिवासी की मदद से शव को लगभग दो किलोमीटर तक अपने कंधों पर लेकर शहर आ गए.

पढ़ें :-मानवता की मिसाल : सिपाही ने सड़क किनारे रखी अर्थी को दिया कंधा

इसके बाद हेड कांस्टेबल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति पिछले तीन दिनों से इलाके में सब्जियां बेच रहा था. पुलिस का मानना ​​है कि व्यक्ति की मौत अधिक गर्मी होने की वजह से या फिर कोई बीमारी की वजह से हुई होगी. हालांकि मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details