बेंगलुरु : खुद को मैसूर के शाही परिवार का रिश्तेदार बताकर महिलाओं को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मैसूर के रहने वाले सिद्धार्थ के. ने स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं की है. वह फर्राटेदार अमेरिकी अंग्रेजी और स्पैनिश बोलता है.
उन्होंने बताया कि वह विवाह के लिए वर-वधू खोजने में मदद करने वाली वेबसाइट के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. पुलिस ने बताया कि वह स्वयं को एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का कर्मी और मैसूर शाही परिवार का एक रिश्तेदार बताता था और अपना नाम सिद्धार्थ उर्स बताता था.