दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना काम किए ही 5 साल तक उठाता रहा सैलरी, नहीं लगी भनक, कंपनी से भी मिला प्रमोशन - reddit social media

अगर कोई व्यक्ति पांच साल तक एक ही कंपनी में काम करे और सैलरी और प्रमोशन भी मिले, तो जाहिर है, वह एक अच्छा एम्पलॉय माना जाएगा. लेकिन अगर वह काम न करे, कोई तरकीब ढूंढ कर कंपनी को सिर्फ यह बताता रहे कि वह काम कर रहा है, और बदले में वह सैलरी भी उठाता रहे, तो क्या कहेंगे आप. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ऐसी ही इंटरेस्टिंग स्टोरी शेयर की है. आप भी पढ़ें.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Dec 22, 2021, 9:20 PM IST

हैदराबाद : एक व्यक्ति लगातार पांच साल तक बिना काम किए ही सैलरी उठाता रहा और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी. इतना ही नहीं, कंपनी ने इस दौरान उस व्यक्ति के काम की तारीफ भी की और उसे प्रमोशन भी दिया.

'मनीकंट्रोल' की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया रेडिट पर एक यूजर ने इसका पूरा ब्योरा दिया है. इसके अनुसार कंपनी ने उसे जिस काम के लिए रखा था, वह काम एक कंप्यूटर कोड से पूरा हो सकता था. उस युवक ने नौकरी मिलने के बाद इसे पूरा कर लिया, लेकिन इसकी जानकारी कंपनी को नहीं दी. वह कंपनी से लगातार सैलरी उठाता रहा. अचरज तो ये रहा कि इस दौरान उसे प्रमोशन भी दिया गया. उसकी सैलरी भी बढ़ी.

सोशल मीडिया पर छपी खबर के मुताबिक उस युवक को डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम मिला था. उसे घर से ही काम करना था, वह भी नाइट शिफ्ट में. उसे ऑर्डर से जुड़ी जानकारियों को कंप्यूटर में फीड करना था. इसे इन्फोर्मेशन के रूप में अपलोड करना पड़ता था.

काम के दौरान ही उस युवक को यह जानकारी मिली कि सिर्फ एक कोड तैयार कर इसे आसानी से किया जा सकता है, और पूरा काम अपने आप ही हो जाता है. इस कोड को सीखने के लिए उसने किसी प्रोफेशनल से संपर्क किया. उसकी मदद से उसने कोड बनाना सीख लिया. इसके बाद वह रिलेक्स हो गया. उसने अपने इस काम के लिए दो महीने की सैलरी भी खर्च की.

यूजर के मुताबिक उस युवक ने इसके बाद कभी भी वह काम नहीं किया, जिसके लिए कंपनी ने उसे कहा था. वह बीच-बीच में चेकिंग कर लिया करता था. उसका काम कोडिंग के जरिए अपने आप ही हो जाया करता था. महज पांच मिनट के समय में उसका काम पूरा हो जाता था.

आश्चर्य ये है कि कंपनी ने उसे अपना बेहतर यूजर भी बता दिया. हालांकि, बाद में कंपनी ने इस काम के लिए प्रोग्राम डेवलप करवाया और उस युवक की नौकरी खत्म हो गई. पर, कंपनी ने उस युवक से कहा कि आप जब भी चाहेंगे, कंपनी में आवेदन कर सकते हैं. आप हमारे अच्छ एम्पलॉय रहे हैं.

ये भी पढ़ें :शहीद जनरल बिपिन रावत के साले के सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, जानें मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details