बेंगलुरु: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दो महीनों में 42 किसानों ने आत्महत्या की है. कांग्रेस इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय महागठबंधन कर रही है.
सोमवार सुबह जेपी नगर स्थित अपने आवास के पास मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वह हमारी पार्टी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आज के महागठबंधन के आयोजक इस भ्रम में हैं कि जेडीएस खत्म हो गया है.'
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एचडीके ने कहा, 'हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है, देखते हैं, अभी भी वक्त है.' उन्होंने कहा कि मेरा जो भी फोकस है वह देश की समस्याओं पर है.
उन्होंने कहा कि वे सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं और पूरी सड़क पर बैनर लगा रहे हैं कि हमने वह किया है जो महागठबंधन जैसा किसी ने हासिल नहीं किया है. हालांकि, वे नहीं चाहते कि किसानों के आत्महत्या करने पर किसी का ध्यान जाए. क्या उन्होंने किसानों को आत्महत्या नहीं करने का संदेश दिया? उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ये हालात हैं.