बेंगलुरु:कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि झूठी गारंटी के साथ कूपन के अवैध वितरण के कारण निखिल कुमारस्वामी रामनगर में चुनाव हार गए. इस तरह राज्य में कांग्रेस ने अवैध रूप से 45 से 50 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है.
पार्टी कार्यालय जेपी भवन में मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि रामनगर में निखिल कुमारस्वामी की हार का कारण मतदान से कुछ घंटे पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा वितरित क्यूआर कोड वाले उपहार कूपन थे. यह एक गंभीर चुनावी कदाचार है. मतदान से कुछ घंटे पहले मतदाताओं को ₹3 हजार और ₹5 हजार के क्यूआर कोड वाले कूपन बांटे गए. इन कूपनों के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस अवैध रूप से चुनाव जीत गई. कुमारस्वामी ने मांग की है कि सीएम सिद्धारमैया को इसकी जांच करनी चाहिए.
कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों के पास कूपन बांटने के पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा कि यह कूपन तभी चलेगा जब कांग्रेस प्रत्याशी जीतेगा और फिर कूपन धारक निर्दिष्ट मॉल या दुकान पर जाकर कूपन के माध्यम से निर्दिष्ट मात्रा में सामान खरीद सकते हैं. चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए. कूपन घोटाले की जांच पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा की जानी चाहिए, जो कह रहे हैं कि सरकार भाजपा सरकार की अनियमितताओं की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, 24 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
आपको बता दें कि चुनाव से पहेल एचडी कुमारस्वामी कहा था कि अगर जेडीएस को 123 सीटें नहीं मिलीं और पंचरत्न योजनाओं को लागू नहीं किया, तो मैं पार्टी को भंग कर दूंगा. इस पर कांग्रेस ने जेडीएस से सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. इस पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उनको बयान को सही से नहीं सुना. कांग्रेसी एक बार उनके बयान को ठीक से सुने तो समझ आ जाएगा. कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि हमने उनकी तरह धूर्त राजनीति करने के लिए पार्टी नहीं बनाई है.