दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनावी हिंसा : मानवाधिकार उल्लंघन की जांच के लिए समिति बनाने का निर्देश - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हुए मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के सभी मामलों की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया.

बंगाल चुनावी हिंसा
बंगाल चुनावी हिंसा

By

Published : Jun 19, 2021, 7:34 AM IST

कोलकाता :कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हुए मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के सभी मामलों की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया.

हाई कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की एक पीठ ने राज्य में चुनाव के बाद हिंसा का आरोप लगाते हुए दाखिल की गईं कई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. अदालत ने निर्देश दिया कि समिति आयोग को मिलीं या मिल सकने वाली सभी शिकायतों और मामलों की जांच करेगी और वह प्रभावित इलाकों का दौरा भी कर सकती है.

अदालत ने कहा कि समिति मौजूदा हालात के बारे में समग्र रिपोर्ट तैयार कर उसके सामने पेश करे.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल हिंसा पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका, गृह सचिव से रिपोर्ट तलब

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुई थीं. भाजपा का आरोप है कि हिंसा में उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा का कहना है कि चुनाव बाद हुई हिंसा में उसके कई कार्यकर्ता मारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details